छत्तीसगढ़ CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 | CGPSC Parivahan Adhikari Recruitment 2023 Job Notification

सरकरी नौकरी : CGPSC Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ में परिवहन अधिकारी पदों पर निकली सीधी भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स new fresher job requirements

cgpsc parivahan upnirikshak bharti 2023 online apply

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के परिवहन विभाग में 15 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 12 सितम्तबर तक कर सकते हैं आवेदन

CGPSC Parivahan UP Nirikshak Bharti 2023

CGPSC परिवहन उप – निरीक्षक के पद में प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अधीन संचालित परिवहन विभाग में रिक्त पदों के सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से आमंत्रित किए जाते है। पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के परिवहन विभाग में परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग द्वारा 18 अगस्त 2023 को जारी विज्ञापन (सं.09/2023) के अनुसार, उप-निरीक्षक (तकनीकी) के 15 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त, 3 बैकलॉग पदों के लिए भर्ती इसी प्रक्रिया के माध्यम से होगी। महत्वपूर्ण डेट 24-08-2023 TO 12-09-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listफ्री जॉब अपडेट – Join Telegram Channel Click Here

CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता योग्यता

सीजीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उप-निरीक्षक पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक अभ्यर्थी भी पात्र होंगे ।

CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया क्या है

चयन प्रक्रिया :- विज्ञापित पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार परीक्षा/ साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते हैं। आयोग द्वारा अभ्यर्थी का चयन, निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं अथवा उच्च योग्यताओं अथवा दोनों के आधार पर साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों की संख्या सीमित करते हुए आयोग द्वारा “केवल” साक्षात्कार द्वारा अथवा परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 

टीप:- यदि विज्ञापित पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो निम्नानुसार चयन किया जाएगा:-

  • (i) उम्मीदवार का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 
  • (ii) परीक्षा योजना परिशिष्ट – एक तथा पाठ्यक्रम परिशिष्ट-दो में प्रकाशित है । 
  • (iii) परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र रायपुर होगा । 
  • (iv) आवेदन प्राप्त होने की संख्या के आधार पर परीक्षा केन्द्र घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है। 

( 11 ) ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क :- (i) छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रूपये 400/- ( चार सौ रूपये) आवेदन शुल्क देय होगा । छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क + जीएसटी शुल्क देय होगा किन्तु सशुल्क त्रुटि सुधार की प्रक्रिया में त्रुटि सुधार शुल्क तथा पेमेंट गेटवे शुल्क निर्धारित दर अनुसार अभ्यर्थी द्वारा देय होंगे।

फ्री अपडेट पाने के लिए – Join Telegram Channel Click Here

CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2023 से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 सितम्बर 2023 तक अपनी अप्लीकेशन सबमिट करेंगे।

महत्वपूर्ण सुचना एक नजर में

Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन

CGPSC Parivahan UP Nirikshak Bharti 2023 Notification

संस्था का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नाम CGPSC परिवहन उप निरीक्षक
पदों की संख्या15
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडआनलाइन फॉर्म
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ रायपुर
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/

CGPSC Parivahan UP Nirikshak Bharti 2023 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
परिवहन उप निरीक्षक 15
कुल15पद

CGPSC Parivahan UP Nirikshak Bharti भर्ती सैलरी 2023

वेतन -7 28,700 – 91,300/- रुपये

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 30 वर्ष

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भर्ती Vacancy 2023 Last Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि24 अगस्त से
आवेदन की अंतिम तिथि14 सितम्बर 2023 तक

CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ स्थानीय निवासी के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा | लेकिन बाहर के राज्य वालो के लिए 400 रूपये फ़ीस है

अनारक्षित वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्गफ्री
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातिफ्री

चयन प्रक्रिया

हम आपको बता दे की इसके लिए लिखित परीक्षा होगी व इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रियाआफिसियल Notification पीडीएफ में दिया गया है

विभागीय विज्ञापन PDF छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List यहां क्लिक करें
apply onlineछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List https://psc.cg.gov.in/
सिलेबसछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List CLICK HERE
Telegram Channel छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List Join

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023में आवेदन करने की तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की तिथि 24 अगस्त से 14 सितम्बर तक है

Q. CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दिए गये पता पर

Q. CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 21 से 30 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

15 thoughts on “छत्तीसगढ़ CGPSC परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 | CGPSC Parivahan Adhikari Recruitment 2023 Job Notification”

Leave a Comment