छत्तीसगढ़ में गर्मी जोड़ पकड़ती नजर आ रही है रायपुर समेत 10 जिलों में पारा अब अधिकतम तापमान 33 डिग्र के पार हो चुका है रात का टेंपरेचर भी अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है छत्तीसगढ़ में साफ मौसम के बीच दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक पहुंच गया है और इस वजह से हल्की गर्मी महसूस हो रही है प्रदेश के 10 जिलों का अधिकतम तापमान 33 डि के पार है रायपुर दुर्ग बिलासपुर बीजापुर दंतेवाड़ा बस्तर और राजनंदगांव में दिन में अब गर्मी महसूस हो रही है प्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 34.2 डि सेल्सियस रहा सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 13.4 डि सेल्सियस रहा मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव के आसार नहीं है रायपुर में दिन और रात का तापमान बढ़ता जा रहा है जबकि सरगुजा में रात का पारा औसत से ज्यादा है बिलासपुर में दिन और रात के तापमान औसत से बढ़ चुके हैं वहीं अगर मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बात करें तो आने वाले दिनों में रात में साथ ही तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी लगातार से वहीं अब प्रदेश भर में नम युक्त थ माव का प्रभाव कम हो चुका है और इस वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है प्रदेश के लगभग सभी हिस्से में दिन का पारा सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक ज्यादा रिकॉर्ड हो रहा है
cg temperature news today रायपुर समेत 10 जिलों में पारा अब अधिकतम तापमान 33 डिग्र के पार

Gautam Markam
मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से
For Feedback - stargautam750@gmail.com