head CG SFSL Vacancy 2024: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर में भर्ती 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG SFSL Vacancy 2024: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर में भर्ती 2024

Chhattisgarh State Forensic Laboratory Raipur Vacancy 2024 राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर द्वारा विभिन्न  30 पदों परसंविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती  शासन, गृह (पुलिस) विभाग के तहत की जा रही है। यह भर्ती छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर के पत्र क्रमांक / एफ 1-6/दो-गृह/FSL/2024 अटल नगर दिनांक 16.08.2024 के माध्यम से राज्य न्यायालविक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर के रिक्त 30 पदों पर संविदा भर्ती की अनुमति के अनुसार की का जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते है।

CG SFSL Recruitment 2024 छ० ग० राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर भर्ती

CG Prayogshala Paricharak Vacancy 2024

क्रमांकपदनामपदों की संख्यावेतन
1वैज्ञानिक अधिकारी(भौतिकी-7, रसायन-4, बायोलॉजी-4)1551780
2प्रयोगशाला सहायक2020675
3प्रयोगशाला परिचारक316675

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती प्रकिया में आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 22.08.2024 से 05.09.2024 तक भेजे जा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी संलग्न करनी होगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रकिया हेतु कम संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों का चयन Walk-in- interview के माध्यम से किया जाएगा, जबकि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन विभाग द्वारा किया जाएगा।

अधिक जानकारी

इस भर्ती प्रकिया से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए विस्तृत भर्ती विज्ञापन और आवेदन का प्रारूप विभाग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी समय-समय पर विभाग के वेबसाइट का अवलोकन करने का कष्ट करें।

आवेदन की तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि22.08.2024
आवेदन की अंतिम तिथि05.09.2024

सम्पूर्ण जानकरी विभागीय विज्ञापन में दिया गया है

namepdf
advertisementclick here

4 thoughts on “CG SFSL Vacancy 2024: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर में भर्ती 2024”

Leave a Comment