head CG Police CAF Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर, प्लाटून कमाण्डर भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Police CAF Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर, प्लाटून कमाण्डर भर्ती

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बम्पर भर्ती 2024 | छत्तीसगढ़ (पुलिस) विभाग के 133 पदों के लिए भर्ती

CG Police Nurse, Lab Technician, Pharmacist, Nursing Assistant, Compounder and Dresser Platoon Commander Bharti 2024

5वी, 8वी, 10वी, 12वी पास योवायो के लिए खुश खबरी है छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निकली भर्ती देखे पूरा जानकारी

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा पत्र क्रमांक एफ 2-04 / 2023 / दो – गृह / रापुसे नवा रायपुर, दिनांक 21.08.2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अन्तर्गत मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर के कुल 50 (तकनीकी पद) रिक्त पदों को भरने की सहमति प्रदान की गई है । उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की वाहिनियों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक पात्र पुरुष / महिला उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 01/01/2024 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है

CG Police Platoon Commander Vacancy

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा पत्र क्रमांक एफ 2-04 / 2023 / दो – गृह / रापुसे नवा रायपुर, दिनांक 21.08.2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अन्तर्गत सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) के कुल 75 ( तकनीकी पद) रिक्त पदों को भरने की सहमति प्रदान की गई है। उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की वाहिनियों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक, पात्र पुरूष / महिला उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 01/01/2024 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-

CG Police Platoon Commander bharti 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निकली विभिन्न पदों के लिए भर्ती छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के प्रत्र दिनांक 21/08/2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कुल 50 + 75+ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सहमती प्रदान किया गया हैं  जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के स्थनीय निवासियों से आवेदन आमंत्रित किया गया हैं | इच्छुक पात्र पुरुष उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस कि वेबसाइड www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 01/01/2024 से 01/01/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग सशस्त्र बल भर्ती 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

छत्तीसगढ़ सशक्त बल भर्ती 2024 | CG Police sashastra bal bharti 2024

संस्था का नामछत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस)
पद का नामनर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर + सहायक प्लाटून कमाण्डर + प्रधान आरक्षक (नर्सिंग)
पदों की संख्या133
कैटेगरीSARKARI नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन के माध्यम से
नौकरी स्थान(छ.ग.)
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 फ़रवरी 2024
वेबसाईटhttps://cgpolice.gov.in/

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

फीमेल नर्स0418 वर्ष से 30 वर्ष
लैब तकनीशियन0118 वर्ष से 30 वर्ष
फार्मासिस्ट1318 वर्ष से 30 वर्ष
नर्सिंग असिस्टेंट0718 वर्ष से 30 वर्ष
कंपाउंडर1218 वर्ष से 30 वर्ष
ड्रेसर0318 वर्ष से 30 वर्ष
आरक्षक (श्वान-दल)0518 वर्ष से 28 वर्ष
सहायक प्लाटून कमांडर1318 वर्ष से 28 वर्ष
प्रधान आरक्षक – नर्सिंग6218 वर्ष से 28 वर्ष
आरक्षक-बैण्ड0318 वर्ष से 28 वर्ष
कुल योग 133

आयु सीमा

अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी |इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |

छत्तीसगढ़ सशक्त बल भर्ती 2024 की सैलरी कितना है

विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सशक्त बल आरक्षक भर्ती 2024 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 19500 प्रतिमाह तथा शासन द्वारा समय समय पर स्वीकृत देय भत्ते प्रदान करने का निर्णय किया गया हैं |

छत्तीसगढ़ सशक्त बल भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता क्या है

10 + 2 प्रणाली से 10 वी  कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं | केवल अनुसूचित जनजाति के अभियर्थी के लिए 8 वी उत्तीर्ण कि योग्यता निर्धारित किया गया हैं |

छत्तीसगढ़ सशक्त बल आरक्षक भर्ती 2024 आवेदन की तिथि

आवेदन की तिथियां क्या है ? | CG police Vacancy 2024 Last Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि01 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 फ़रवरी 2024
परीक्षा केंद्र सभी जिलो में

 इस हेतु अभियार्थी जिले की वेबसाईड www.cgpolice.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ सशक्त बल भर्ती 2024 हेतु आवेदन फ़ीस

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 200- 125 रुपये आवेदन फीस नही राखी गयी हैं |

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए विभिन्न चरणों के द्वारा काभिर्थियो का चयन किया जायेगा जिसमे दस्तावेजो कि जांच,  शारीरिक नापजोख , शारीरिक दक्षता परीक्षा (100 मीटर दौड़, लम्बी कूद , ऊँची कूद , गोला फेक, पीठ पर 25 कि.ग्राम वजन रखकर 100 मीटर दौड़ ) – 100 अंक

ट्रेड टेस्ट तथा लिखित( प्रायोगिक परीक्षा -20 अंक एवं ट्रेड से संबंधित लिखित परीक्षा 80 अंक = कुल 100 अंक ) के होंगे |

सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी एवं सुचनाए छत्तीसगढ़ सशक्त बल छ.ग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in द्वारा सूचित किया जायेगा |

यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करे / Apply Online Form

https://cgpolice.gov.in/

फॉर्म भरे .छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListApply Now

अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट www.cgpolice.gov.in का अवलोकन करते रहे |

अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇

Notification pdf
Notification छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick here 👈
लिंक 1  |  लिंक 2 | 
लिंक 3  |  लिंक 4
टेलीग्राम ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListCgnewVacancy👈

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. छत्तीसगढ़ सशक्त बल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – छत्तीसगढ़ सशक्त बल भर्ती 2024 हेतु केवल पुरुष उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस कि वेबसाइड www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 01/01/2024 से 15/02/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

11 thoughts on “CG Police CAF Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर, प्लाटून कमाण्डर भर्ती”

Leave a Comment