छत्तीसगढ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 800 पदों पर नौकरी, 16 हजार होगी सैलरी

छत्तीसगढ़ स्टेट हेल्थ सोसाइटी, नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़  (NHM CG) ने  कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर 800 वैकेंसी निकाली है. जानें- कैसे करें आवेदन… और कैसे होगा सेलेक्शन

CG NHM Recruitment 2020:  स्टेट हेल्थ सोसाइटी, नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़ (NHM CG) ने  कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 800 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पद  पर 28 मई 2020 से लेकर आवेदन 11 जून 2020  तक ही कर सकते हैं. CgHelth.NIC नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन सिर्फ Online ही स्वीकार किए जाएंगे, offline नही किये जायंगे आइए जानते हैं वैकेंसी से जुड़ी जानकारी. 

सबसे पहले आपको बता दें, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 800 पदों पर भर्ती निकाली गई है.  इन पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग कोर्स कोई भी बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं जी.एन.एम में उत्तीर्ण होना उनको अनिवार्य है (योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं)

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ पाठ्यक्रम में जिलेवार रोस्टर बार यहां पर सीटों का विवरण दिया गया है

जिला  अनारक्षित अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछडा  वर्ग कुल 
बालोद 5 3 1 1 10
बलोदा बाजार 15 3 6 5 29
बलरामपुर 8 27 2 6 43
बस्तर 14 36 1 8 59
बेमेतरा 2 1 1 1 5
बीजापुर 2 20 2 4 28
बिलासपुर 27 13 9 8 57
दंतेवाड़ा 2 21 1 4 28
धमतरी 3 1 0 1 5
दुर्ग  1 1 0 1 3
गरियाबंद 10 9 3 3 25
जांजगीर-चांपा  20 5 9 6 40
जसपुर 7 24 2 5 38
कांकेर   13 24 2 6 45
कवर्धा 16 6 4 4 30
कोंडागांव  4 22 1 5 32
कोरिया  17 21 3 4 50
महासमुंद 14 13 4 4 30
मुंगेली  15 8 8 4 30
कोरबा 17 3 0 2 30
नारायणपुर 1 8 0 2 11
रायगढ़  20 16 7 7 50
RAIPUR 2 1 1 1 5
राजनांदगांव 19 1 4 6 40
सुकमा 11 13 2 4 15
सूरजपुर 8 13 2 4 30
सरगुजा 8 18 2 4 32
कुल योग  267 341 80 112 800

आवेदन फीस

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर में आवेदन करने के वाले ST/SC  उम्मीदवारों को 100  रुपये फीस भरनी होगी. वहीं आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों को 200-300 रुपये फीस भरनी होगी.

जरूरी तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख-  28 मई  २०२०

आवेदन करने की आखिरी तारीख-  20 जून 2020

उम्र सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35-40  साल होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल पंजीयन होना अनिवार्य है


कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स और मेरिट के आधार पर होगा आधारित होगा. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों को 10,000 – 16000 रुपये सैलरी  होगा.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक cghealth.nic.in/health/NHMRecruitCHO202021 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन (How To Apply)

आनलाईन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें...click now

Notification  पीडीऍफ़  के लिए यहां क्लिक करें… click now

Government Website के लिए यहां क्लिक करें click now cghealth.nic.in

Leave a Comment