Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी 2024

CG Mahtari Vandana Yojana 2024 Online Apply Last Date

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना 2024 विभाग से मिली जानकरी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 5 फ़रवरी से शुरू हो गया है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फ़रवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है

  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना ऑनलाईन/ऑफलाईन आवेदनो का पंजीयन प्रारंभ। – 05-02-2024
  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 21-02-2024
  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना अनन्तिम सूची जारी करने की तिथि । – 21-02-2024
  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना अनन्तिम सूची पर आपत्ति करने की अवधि । 26 से 29 फ़रवरी 2024
  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना आपत्ति निराकरण हेतु अवधि । – 26 से 29 फ़रवरी 2024
  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजनाअंतिम सूची का प्रकाशन – 01-03-2024
  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजनास्वीकृति पत्र जारी करने की तिथि 05-03-2024
  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना राशि अंतरण का दिनांक – 08-03-2024

अधिक जानकारी के लिए – Join Telegram Channel Click Here

cg महतारी वंदन योजना के तहत शादी शुदा महिला, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदन कैसे करे – ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह फॉर्म ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड पार्षद कार्यालय, च्वाइस सेंटर से प्राप्त और जमा कर सकते हैं। हितग्राही महतारी वंदन योजना में

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – वेबसाइट www.mahtarivandan.cgstate.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन जमा कर सकती हैं। यह फॉर्म ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड पार्षद कार्यालय, च्वाइस सेंटर से प्राप्त और जमा कर सकते हैं।

योजना के ऑनलाईन पोर्टल (https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in) तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन निम्नानुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे

यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन – हितग्राही लॉगिन CLICK

पात्र महिला को रूपये 1000/- प्रतिमाह का भुगतान किया जायगा

आपके पास यह दस्तावेज़ होना चाहिए

आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़

  • स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज़ फोटो |
  • स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज़ । (निवास प्रमाण- पत्र / राशन कार्ड/मतदाता पहचान-पत्र) ।
  • स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।
  • स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड । (यदि हो तो) >
  • विवाह का प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो द्वारा जारी किया गया प्रमाण–पत्र।

आवश्यक दस्तावेज़ आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले

  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी / वार्ड / ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र |
  • जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी या 12 वी की अंकसूची / स्थानांतरण प्रमाण पत्र/पैन कार्ड/मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस । (कोई एक )
  • पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
  • स्व-घोषणा पत्र / शपथ-पत्र |

छत्तीसगढ़ मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

कृपया सूचित होवे की महतारी वंदन योजना का फॉर्म पूरी तैयारी के साथ भरे। एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही आवेदिका का आवेदन अपलोड हो पाएगा यह प्रक्रिया ओटीपी आधारित है, सारी जानकारी भरे जाने के पश्चात आपको फार्म सबमिट करते समय ओटीपी आएगा और ओटीपी भरने के बाद ही आपका फार्म जमा होगा ।

अतः सभी अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज स्पष्ट रूप से हो एवं पढ़ने योग्य हो। फार्म जमा होने पर आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी।

कृपया पूरी तैयारी के साथ फार्म भरे | यदि आपके फॉर्म अपूर्ण एवं जमा किए गए दस्तावेज अस्पस्ट होंगे तो आपको सूचित होगा और तथा आपको अपने समस्त दस्तावेज एवं आवेदन की मूल कॉपी हार्ड कॉपी में समीप के आंगनबाड़ी केंद्र अथवा ग्राम पंचायत /वार्ड प्रभारी अथवा बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में तत्काल स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा |

यदि कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

23 thoughts on “छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी 2024”

  1. Bank account no. Ya passbook kyon ni le rahe agar aavedankarta ka do account link ho adhar se to paisa kisi me bhi chala jayga kya sir?

    Reply
  2. Sir my Janjgir jila se hu mere gaone my sarpanch aur sachiv bol rhe hy ki phle apne ghar ka Tex jama kro fir from bharega aur sab se paise v le rhe hy 2.3hajar tk ak ak ledies se

    Reply
  3. सीएसपीडीसीएल के जूनियर इंजिनर के परीक्षा का प्रीवियस ईयर का प्रश्न पत्र हल के साथ हिंदी में कोन से वेबसाइट में या कहा मिलेगा??

    Reply
  4. Rasan card ka number to adhar se nikal jayega sir lekin me sasural chor di hu vha k parsad log likh k nhi de rahe hai parityag wala me kaise kru sir

    Reply
  5. Sir ak mob no ko do form me di hu ak me dikha rha h form bhra gya krke aur ak me wahi no ko de ke check kr rhi hu to nhi dikha rha h to kaise pta krungi form bhraya ya nhi bolke btaeye n.

    Reply

Leave a Comment