छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक EXAM News उम्र से सम्बंधित विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है

संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन, ब्लाक-1, द्वितीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) दूरभाष क्रमांक mail: dirwcd.cg@nic.in से एक नया आदेश जारी हुआ है जिसमे 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र आवेदकों के आवेदन स्वीकार करने संबंधी सूचना 27 जुलाई 2023 news

प्रति, संचालक, संचालनालय, जनसम्पर्क, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) नवा रायपुर, दिनांक 27/7/23

विषय:- पर्यवेक्षक पद अंतर्गत परिसीमित सीधी भर्ती हेतु 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र आवेदकों के आवेदन स्वीकार करने संबंधी सूचना पत्र जारी करने बाबत् ।

विषयान्तर्गत – माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका क्रमांक WPS No 5149 / 2023 के आदेश दिनांक 26.07.2023 के परिपालन में पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में परिसीमित सीधी भर्ती हेतु 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्रता रखने वाली महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार करने हेतु निर्देशित किया गया है।

कृपया उपरोक्त आशय का सूचना पत्र राष्ट्रीय स्तरीय 02 एवं राज्य स्तरीय 04 समाचार पत्र में सूचना पत्र 28.07.2023 तक पूर्व प्रकाशित करने का अनुरोध है।

संलग्न :- उपरोक्तानुसार। (दिव्या उमेश मिश्रा) 27/7/23 संचालक महिला एवं बाल विकास नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)

सूचना पत्र – माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका क्रमांक WPS No 5149 / 2023 के आदेश दिनांक 26.07.2023 के परिपालन में पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में परिसीमित सीधी भर्ती अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार करने की अनुमति दी गयी है। परिसीमित सीधी भर्ती अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में 05 वर्ष का अनुभव रखने वाली 45 वर्ष से अधिक आयु की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्धारित अंतिम तिथि तक पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन कर सकती है।

संचा. महिला एवं बाल विकास नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)

आपको बता दे की इस सुचना में बतया गया है की परिसीमित सीधी भर्ती अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्धारित अंतिम तिथि तक पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन कर सकती है।

विभागीय विज्ञापन लिंक pdf Download
विभागीय वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

CG महिला पर्यवेक्षक भर्ती एग्जाम Chang आदेश जारी – click here

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment