head CG Mungeli ITI Vacancy 2024: मुंगेली जिले के आई. टी. आई. में गेस्ट लेक्चरर हेतु विज्ञापन जारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Mungeli ITI Vacancy 2024: मुंगेली जिले के आई. टी. आई. में गेस्ट लेक्चरर हेतु विज्ञापन जारी

ITI Mungeli Guest Lecturer Vacancy 2024 Apply | मुंगेली जिले के शासकीय आई. टी. आई. में मेहमान प्रवक्ता हेतु विज्ञापन

प्रेस विज्ञप्ति ::- जिला नोडल संस्था, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मुंगेली जिला मुंगेली (छ.ग.) के अंतर्गत मुंगेली (छ.ग.) जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों (कार्यरत नियमित प्रशिक्षण अधिकारी / संविदा प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद ) के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवेदन दिनांक 30/08/ 2024 समय शाम 5:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र जिला नोडल संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मुंगेली जिला-मुंगेली (छ.ग.) में जमा किये जा सकते है। पदों की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार हैं :-

Mungeli ITI bharti 2024 पदों का विवरण

विघुतकार01
वेल्डर 02
हॉस्पिटल हाउस कीपिंग02
फिटर 01
स्टेनोग्राफर एन्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट01
कुल पद 07
CG Mungeli ITI Vacancy 2024

शैक्षणिक योग्यता

  • सम्बंधित विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर / डिग्री / डिप्लोमा की उपाधि।

आयु सीमा

  • 18-40 वर्ष

आवेदन की तिथिया

  • आरंभिक दिनांक 14/08/2024
  • अंतिम दिनांक 30/08/2024

आवेदन कैसे करे

  • आवेदन केवल प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, ग्राम-जमकोर पोस्ट देवरी तहसील मुंगेली जिला मुंगेली (छ.ग.) पिन कोड 495334 को ही किया जाना है। अन्य संस्था में जमा किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें ।

विभागीय विज्ञापन

भर्तीफ़ाइल
मुंगेली आई. टी. आई.देखें (926 KB)
Mungeli ITI bharti 2024

Leave a Comment