Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के झूठे वादे 2023 लेटेस्ट NEWS

छग Congress के वो 5 बड़े वादे, जो अब भी Cm Bhupesh baghel पूरे नहीं कर पाए हैं

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार 2018 चुनाव के समय बहुत से वादे किये थे जिसको पूरा नहीं किये चुनाव इस बार 2023 में फिर से चुनाव है क्या कांग्रेस सरकार चुनाव 2023 से पहले अपना वादा पूरा कर पायंगे 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के झूठे वादे 

1. पूर्ण शराब बंदी – कांग्रेस सरकार ने 2018 में अपने भाषण में कहा था हमारा (कांग्रेस) सरकार बनेगा तो पूर्ण पूर्ण शराब बंदी होगी  | मगर सरकार बनने के चार साल बाद अब भी एक जिल की शराब दूकान बंद नहीं हुई | उल्टा और  शराब दूकान खुल गये है | अब तो गोबर के शराब बनाने पर सरकार विचार कर रही है 

2. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता – ये एक ऐसा वादा जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया | और यह भी कहा था एक साल के भीतर कोई युवा बेरोजगार रहा तो उसे 25,00 स्टाइपन दिए जायंगे | आज 2500 क्या 25 रुपये भी बेरोजगारो को नहीं दिया गया 

आज 2023 में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है | 2019-2020-2021 तीन साल तक छत्तीसगढ़ में नौकरी नहीं निकली | और न्यूज़ पेपर में cm भूपेश बघेल एक फोटो में नजर आते है उसमे लिखा होता है  छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगार है  

3. नियमितीकरण छत्तीसगढ़ – 2018 की विधानसभा चुनाव में में हमने छत्तीसगढ़  में कई आन्दोलन देखे जो नियमितीकरण के हड़ताल कर रहे थे |  cm भूपेश बघेल ने वादा किया था नियमितीकरण   कांग्रेस सरकार आयगा तो करूँगा | यह कांग्रेस यह वादा भी अधूरा है

4. पदोन्नति और वेतनमान विसंगति – ये भी एक अहम् वादा था आज कर्मचारी अपनी प्रमोशन की बात ख रहे है |  वेतनमान विसंगति समान काम के लिए समान वेतन की बात कही थी  

5. प्रोटेक्शन एक्ट – मीडियाकर्मियों डॉक्टर वकील  के लिए था यदि उनके खिलाफ कोई हानि करता है तो यह अपराध गैर जमानती अपराध हो इसे अपराध के लिए 6 माह की सजा के साथ साथ 90 लाख रूपये का प्रावधान हो | मगर सरकार गठित होने के चार साल बाद आज भी यह कांग्रेस यह वादा भी अधूरा है

फ्री अपडेट- Join Telegram Channel Click Here

वैसे देखा जाये तो कांग्रेस सरकार कुछ अच्छा काम भी किये है – atmanand english medium school खोले है जो निशुल्क है | कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना फिर से लागू किया | छत्तीसगढ़ राज्य को वनोपज संग्रहण और प्रसंस्करण में 11 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले.जेनेरिक दवाएं 50 से 70 फीसदी सस्ते दामों पर मिल रही हैं. ऐसे बहुत कुछ योजना है

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

2 thoughts on “भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के झूठे वादे 2023 लेटेस्ट NEWS”

  1. If you’re praising atlast then not condemn them.it is their work.goverment is neutral for youth.why they don’t release vacancies in 5 years.if they work in balance manner it would be we well for all.all is about politics.

    Reply

Leave a Comment