head बलौदाबाजार जिला में 46 हजार नौकरियों के लिए लगेगा कैम्प
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बलौदाबाजार जिला में 46 हजार नौकरियों के लिए लगेगा कैम्प

Raipur+baloda bazar Job Placement Camp

शिक्षित बेरोजगारों के लिए लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 46 हजार से अधिक पोस्ट पर होगी सीधी भर्ती

इन प्राइवेट सेक्टर में होगी सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की Raipur & बलौदाबाजार (baloda bazar) में बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा अवसर है. जिले के कई अलग-अलग निजी संस्थानों में 46 हजार से अधिक पोस्ट के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है. इसके लिए अभ्यर्थी 5 दिसम्बर तक पंजीयन  कर सकते है हैं.

छ.ग. राज्य कौशल विकाश प्राधिकरण रायपुर + बलौदाबाजार में राज्य स्तरीय मेगा प्लेश्मेंट कैम्प का आयोजन आपेरल , बैंकिंग व फिनेंसिंल , आई टी हेल्थकेयर टूरिज्म इ हास्पिटल लाजिस्टिक मेनुफेच्च्रिन , रिटेल इ सिक्योरिटी सेक्टर  अंतर्गत विभिन्न कंपनियों से से प्राप्त 46 हजार रिक्तियों के लिए किया जा रहा है आवेदक 10 दिसम्बर तक अपना नाम पिता  का  नाम , मोबाइल नंबर  , आवेदिक सेक्टर में प्रशिक्षण फै या नही  समेत अन्य जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकाश प्राधिकरण बलौदा बाजार में दे सकते है  अधिक जानकारी के लिए website https:balodabazar.gov.in पर अवलोकन करे गूगल फॉर्म लिंक  https://forms.elelqeksr4zaz2pmbifka/  में पंजीयन  कर सकते है

यदि आप लेट हो जाते हो तो 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हो

निर्देश – आपको मई बताना चाहूँगा 5 दिसम्बर तक बलौदाबाजार का था लास्ट डेट रायपुर +दंतेवाड़ा का 10 दिसम्बर तक है

मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रायपुर में दिनांक 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य आयोजित किया जा रहा है। है। उक्त मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 9 सेक्टरों 91 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 46000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जावेंगी। मेगा प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक आवदेको को प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है। अतः रोजगार हेतु इच्छुक आवेदक उक्त गुगल फार्म को भरकर रजिस्ट्रेसन कर सकते है I

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है (चाहे आप कोई भी जिला के हो )

निजी कंपनी दुवारा 

पोस्ट – 46 हजार

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि -10  दिसंबर 2022
  • यदि आप लेट होते हो तो फिर भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दो

योग्यता 

  • 10th, 12th पास, कॉलेज पास,  IIT डिप्लोमा, इन्जिनियर, बी. ई.  

आवेदन कैसे करे 

आवेदन करने के लिए निचे दिए गए फॉर्म को भरे

Raipur job placement camp 46,000
Online अप्लाई करे
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScPfkuJQ6Uad2j9Xh9Sm3-FD3msaJUv_NY64UsRxdgxuqDFyg/viewform

Notification pdfClick here
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्मClick here
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्मClick here

यह ऑनलाइन अप्लाई link 10 दिसम्बर तक ही काम करेग जितना जल्दी हो आवेदन करे

Recruitment | District Dantewada

जॉब news पाने के लिए ज्वाइन करे –छत्तीसगढ़ नौकरी व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन लिंक

Whatsapp ग्रुपJoin
Whatsapp ग्रुपJoin

कोई और जानकारी के लिए निचे कमेन्ट करे

छ.ग. जिला दंतेवाड़ा में 46616 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप, अंतिम तिथि 10-12-2022

दंतेवाड़ा रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप 2022 के लिए उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि राज्य शासन के मंशानुरूप एवं समय सीमा बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गये निर्देशानुसार छ०ग० राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन रायपुर में प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत अपेरल, मेनुफेक्चरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी इत्यादि कुल 09 सेक्टरों में 46,616 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Notification pdf
ऑनलाइन pdfClick here
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्मClick here

यह ऑनलाइन अप्लाई link 10 दिसम्बर तक ही काम करेग जितना जल्दी हो आवेदन करे

दंतेवाड़ा रोजगार मेला 2022 हेतु उक्त प्लेसमेंट कैंप हेतु इच्छुक आवेदक पंजीयन हेतु दिनांक 10.12.2022 तक www.cgemployment.gov.in अथवा https://forms.gle/qw8z6hKboDAbRYWs7 पर उपलब्ध गूगल फार्म में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, या कार्यालय कौशल विकास प्राधिकरण दंतेवाड़ा (कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 219 220) एवं जिला रोजगार कार्यालय (कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 23, 24 ) में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं ऑनलाईन पंजीयन हेतु 9406334109, 7489922116, 7974774990, 6268727142 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

47 thoughts on “बलौदाबाजार जिला में 46 हजार नौकरियों के लिए लगेगा कैम्प”

    • नाम सागर रात्रे ग्राम पंचायत दतरेगां दिव्यांगजन हूं कक्षा 9 में हूं मैं स्कूल नहीं जा पाता हूं मैं चल भी नहीं सकता हूं मेरे को साईकिल चाहिए बैटरी को वाले अब मेरा पेंशन दिलाई है मैं दो भाई हूं मेरा भाई का नाम साहिल रात्रे मेरा भाई भी मेरे साथ नववी पड़ता है उसे भी बैटरी वाला साइकिल चाहिए पेंशन भी मिलना चाहिए दिव्यांगजन हूं जय भारत जय छत्तीसगढ़ देशवासी को जय नमस्कार।

      प्रतिक्रिया
      • छत्तीसगढ़ दिव्यांग स्कॉलरशिप (निःशक्तजन छात्रवृत्ति) योजना FOEM BHARO छत्तीसगढ़ विकलांग योजना फॉर्म BHARO शुल्क दिव्यांग साइकिल योजना BHARO
        निर्धारित प्रारूप में संस्था प्रमुख के माध्यम से आवेदन जिला कार्यालय, पंचायत एवं समाज कल्याण/जनपद पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।

        प्रतिक्रिया

Leave a Comment