head राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बालोद में 85 पदों भर्ती 2023 | Balod Health Department Job Recruitment 2023
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बालोद में 85 पदों भर्ती 2023 | Balod Health Department Job Recruitment 2023

NHM Balod Vacancy 2023 : स्वास्थ्य विभाग बालोद में विभिन्न पदों की भर्ती 2023

National Health Mission Balod Recruitment 2023

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती 2023-24 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/ जिला स्वास्थ्य समिति, जिला बालोद (छ.ग.) के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न पदों में सविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा गया है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिनाँक 06/09/23 से 20/09/23 तक शाम 05:30 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बालोद में (कार्यकालीन दिवसों में) आवेदन कर सकते है।

टीप :- निर्धारित तिथि के पश्चात तथा साधारण डाक/ कोरियर व अन्य माध्यम से प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को स्वीकार नही किया जावेगा।

Balod Health Department Vacancy 2023

रिक्त पदों की अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करें। 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती Notification 2023

संस्था का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बालोद
पदों की संख्याकुल पद 85
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन (पोस्ट के माध्यम से)
नौकरी स्थानबालोद (छ.ग.)
आवेदन शुल्क100 – 400/-
Official Websitewww.balod.gov.in

जिला Balod Health Department Vacancy 2023 रिक्त पदों का विवरण

पदों का नाम       पदों की संख्याएकमुश्त वेतनमान (रूपये)
Medical officer (RBSK Female)0325000
Medical officer (RBSK Male)0125000
Physiotherapist/Occupational Therapist0618000
Nursing Officer NMHP0116500
Sr. Nursing Officer0131500
Jr. Secretarial Assistant (PADA)0512000
Jr. Secretarial Assistant (DEO)0112000
HWC Sangwari (Counselor)0113500
HWC Sangwari (DEO)0113500
RMNCH Counselor0112000
Pharmacist (RBSK)0110000
Social Worker0122000
Lab Supervisor (STLS)0117500
Lab Technicians (DPHL IDSP)0414000
Lab Attendant/Assistant (DPHL IDSP)0212000
OT Technician0114000
Nursing officer NHM (SN)0616500
Staff Nurse (NRC)0316000
Nursing officer ICU0216500
Staff Nurse-NBSU0716000
Staff Nurse- SNCU0116500
ANM (HWC)0112000
Staff Nurse (UHWC)0316500
Community Health officer (CHO)0816500
MPW-Male (UHWC)0314000
Jr. Secretarial Assistant (UHWC)0312000
4th Class (UHWC)0310000
Peer Supporter0110000
Security Guard0410000
Support Staff (House Keeping Staff)088800
Blood bank counselor0113000

आयु सीमा

अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष से कम और 70 वर्ष चिकित्सीय वर्ग हेतु एवं 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |

स्वास्थ्य विभाग बालोद में भर्ती 2023 में सैलरी कितना है

विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग बालोद में भर्ती 2023 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान अलग अलग पदों के लिए अलग निर्धारित किया किया हैं विस्तृत विवरण देखने के लिए विभाग की वेबसाइट अथवा पीडीऍफ़ का अवलोकन करे |

स्वास्थ्य विभाग बालोद में भर्ती 2023 की शैक्षणिक योग्यता क्या है

बालोद स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं शैक्षणिक योग्याता की जानकारी हेतु विभागीय पीडीऍफ़ अथवा वेब साईड का अवलोकन करे |

स्वास्थ्य विभाग बालोद में भर्ती 2023 आवेदन की तिथि

जिला स्वास्थ्य समिति जिला बालोद भर्ती 2023 हेतु अभियार्थी 6 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद पिन कोड 491226 में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | इस हेतु अभियार्थी जिले की वेबसाईड www.balod.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं |

जिला स्वास्थ्य समिति जिला बालोद भर्ती 2023 हेतु आवेदन फ़ीस

आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार हैं :-

वर्ग25000 या उससे कम मानदेय वाले पद हेतु25000 या उससे अधिक  मानदेय वाले पद हेतु
कलांग / अ.जाति /अ.ज.जाति100200
अपिव / महिला200300
अनारक्षित300400

प्रतेक पद के आवेदन के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन शुल्क जिला स्वास्थ्य समिति बालोद के नाम से जमा करना अनिवार्य हैं | बिना आवेदन शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा |

आवेदक एक से पद हेतु आवेदन कर सकता हैं |प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन भरना अनिवार्य हैं साथ प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य हैं |

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |

सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी एवं सुचनाए राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला बालोद  छ.ग की वेबसाइट www.balod.gov.in द्वारा सूचित किया जायेगा |

अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट www.balod.gov.in का अवलोकन करते रहे |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |

जिला स्वास्थ्य समिति जिला बालोद भर्ती 2023 की Official Notification Link

विभागीय विज्ञापन PDFछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listयहां क्लिक करें
Telegram Channel job न्यूज़Join

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Q. आवेदन करने का लास्ट डेट कब है

ans -20 सितम्बर 2023

Q. जिला स्वास्थ्य समिति जिला बालोद भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – जिला स्वास्थ्य समिति जिला बालोद भर्ती 2023 हेतु अभियार्थी 6 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद पिन कोड 491226 में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

18 thoughts on “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बालोद में 85 पदों भर्ती 2023 | Balod Health Department Job Recruitment 2023”

Leave a Comment