head महासमुंद जिला में स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 देखे सम्पूर्ण जानकरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

महासमुंद जिला में स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 देखे सम्पूर्ण जानकरी

Samagra Siksha Mahasamund Special Educator Recruitment 2023 | Samagra Siksha Mahasamund Special Educator Bharti 2023

जिला महासमुंद में विभिन्न पदों की भर्ती नौकरी 2023 जिला महासमुंद में स्पेशल एजुकेटर भर्ती पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements Mahasamund .gov.in recruitment 2023

जिला महासमुंद (छ.ग.) में रिक्रूटमेंट 2023 : समग्र शिक्षा विभाग जिला महासमुंद chhattisgarh में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से mahasamund.gov.in नौकरी 2023 के लिए official notification download कर सकते हैं. इस जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 समग्र शिक्षा जिला महासमुंद के हेतु स्पेशल एजुकेटर की भर्ती हेतु उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

इस पद अवधि 6 माह की होगी | साथ ही साथ इसकी अवधि में नियमानुसार बढ़ोतरी किया जा सकता हैं | इस पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 21 सितम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं | आवेदन का प्रारूप और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट www.Mahasamund .gov.in पर उपलब्ध हैं |

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023  से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

Samagra Siksha Mahasamund Special Educator Vacancy 2023

Mahasamund Special Educator Bharti 2023 डिटेल्स

संस्था का नामसमग्र शिक्षा जिला महासमुंद छ.ग .
पद का नामस्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या03
कैटेगरीSARKARI नौकरी (6 माह अवधि )
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थान(छ.ग.)

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
स्पेशल एजुकेटर3
कुल3 पद

आयु सीमा

अभियार्थी की आयु 1 जुलाई 2023 की स्थिति में 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 की सैलरी कितना है

विभाग द्वारा स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान 20,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया हैं | इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 की शैक्षणिक योग्यता क्या है

स्पेशल एजुकेटर के पद हेतु आभियार्थी को कम से कम स्नातक / स्नाकोत्तर के साथ ही बी.एड (विशेष शिक्षा / सामान्य शीक्षा ) के साथ ही विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं |

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 आवेदन की तिथि

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023  हेतु अभियार्थी12 से 21 सितम्बर 2023 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला महासमुंद छ.ग . में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं | इस हेतु अभियार्थी जिले की वेबसाईड www.Mahasamund.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं |

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 Application Fees फ्री है

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |

अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट www.Mahasamund.gov.in का अवलोकन करते रहे |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |

स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023  Official Notification Link

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक मे क्लिक करे|

विभागीय विज्ञापन PDFछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listक्लिक हियर
फॉर्म अप्लाईऑनलाइन
Telegram Channel job न्यूज़Join

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023  हेतु अभियार्थी 21 सितम्बर 2023 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला महासमुंदछ.ग . में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं |

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Leave a Comment