head कोण्डागांव जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कोण्डागांव जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 2024

नौकरी का अवसर: प्रेस विज्ञप्ति – छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नोकरी पाने का सुनहरा अवसर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन द्वारा बंपर भर्ती। आपको बता दें कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा 23 अगस्त 2024 को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में 86 पदों पर भर्ती की जाएगी।यह सभी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

कोण्डागांव जॉब प्लेसमेंट 2024

संस्था का नामजिला रोजगार कार्यालय
स्थानकोंडागांव
पदों की संख्या86
तिथी23/08/24
पदteam leader, sales executive, assistant electrician,F&B Service/ Housekeeping

आवेदन कैसे करें

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके जरिए विभिन्न 86 पदों को भरा जाएगा।इच्छुक युवक/युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित 23 अगस्त 2024 को प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा चयनित आवेदकों को sky automobile और pratham education centre में नौकरी दी जाएगी जिसके लिए आवेदकों को कम से कम 8वीं और स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे।

उम्र

अधिकतम आयु सीमा :-35 वर्ष

न्यूनतम आयु सीमा :-18 वर्ष

वेतन और अन्य जानकारियां

टीम लीडर – 1 पद
    – आयु वर्ग – 20-35 वर्ष
    – शैक्षिक योग्यता – स्नातक
    – अनुभव – 0-2 वर्ष
    – वेतन – 20,000-25,000 रुपये प्रति माह
सेल्स एक्जीक्यूटिव – 5 पद
    – आयु वर्ग – 18-30 वर्ष
    – शैक्षिक योग्यता – 12वीं और ऊपर
    – अनुभव – 0-1 वर्ष
    – वेतन – 12,000-15,000 रुपये प्रति माह
इलेक्ट्रीशियन – 2 पद
    – आयु वर्ग – 18-35 वर्ष
    – शैक्षिक योग्यता – 8वीं और ऊपर
    – अनुभव – प्रशिक्षित (कौशल विकास प्रशिक्षण कोर्स)
    – वेतन – 10,000-14,000 रुपये प्रति माह
एफ एंड बी सर्विस/हाउसकीपिंग – 40 पद
    – आयु वर्ग – 18-35 वर्ष
    – शैक्षिक योग्यता – 8वीं और ऊपर
    – अनुभव – 0-1 वर्ष
    – वेतन – 10,000-14,000 रुपये प्रति माह

आवेदन की तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि16-08-2024
आवेदन की अंतिम तिथि23-08-2024

सम्पूर्ण जानकरी विभागीय विज्ञापन में दिया गया है

namepdf
advertisementclick here

Leave a Comment