जिला धमतरी में शिक्षा सेवा प्रदाता के 143 पदों पर सीधी भर्ती No Exam | Dhamtari Shikshak Bharti 2023

छत्तीसगढ़ जिला धमतरी में शिक्षा सेवा प्रदाता के कुल 143 पदों पर भर्ती जिसके लिए योग्यता 12 वी पास है व स्नातक देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements

उपर्युक्त संदर्भित विषयान्तर्गत है कि जिले में संचालित शासकीय प्राथमिक / माध्यमिक / हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर 08 माह की अवधि के लिये (अगस्त से अप्रेल 2024 तक) जिले के डी.एम.एफ मद से निश्चित मानदेय आधार पर शिक्ष सेवा प्रदाता के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था किये जाने हेतु निम्नानुसार मापदण्ड निर्धारित किये जाते है:-

  • बी. एड. / डी. एड पर 10 प्रतिशत अंक अतिरिक्त देय होगा ।
  • उसी ग्राम पंचायत के निवासी होने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देय होगा।
  • उसी विकासखण्ड के निवासी होने पर 05 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देय होगा ।
  • धमतरी जिले के मूल निवासी होने पर 05 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देय होगा।

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • टीईटी प्रमाण पत्र
  • 10+12 अंकसूची
  • स्नातक अंकसूची
  • स्नातकोत्तर अंकसूची
  • बीएड अंकसूची

CG धमतरी Shikshak Vacancy 2023 Last Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि10 अगस्त 2023
आवेदन की अंतिम तिथि18 अगस्त 2023
आयु सीमा18 से 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतासहायक शिक्षक
सहायक शिक्षक12वी
शिक्षकस्नातक
व्याख्यातास्नातक

: रिक्त पदों का विवरण :
संस्था का नामजिला शिक्षा अधिकारी धमतरी
पद का नामशिक्षा सेवा प्रदाता
पदों की संख्या143
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन फॉर्म था
चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर
नौकरी स्थानधमतरी जिला में

बाहर जिले के निवासी चयन प्रक्रिया अपात्र होंगे एवं चयन प्रक्रिया में शामिल नही किया जावेगा । यदि कोई अभ्यर्थी विगत वर्ष उसी स्कूल में पिछले वर्ष अध्यापन कार्य हेतु सेवा दिया हो तो (जिस स्कूल के लिये आवेदन कर रहा हो) उस अभ्यर्थी को 05 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देय होगा। इसके लिये अभ्यर्थी को संस्था प्रमुख एवं शाला विकास समिति द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करने पर ही अंक देय होंगे।

इनमें से किसी भी परिस्थिति में हायर सेकेण्डरी / स्नातक/ स्नातकोत्तर में हायर सेकेण्डरी में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदकों का चयन किया जावेगा । R.K,STHAPNA Distan Page 2201 5. अभ्यर्थी को दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष की होनी चाहिये। अन्य विशेष वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में प्राप्त छूट शासनादेशानुसार यथावत लागू रहेगा, किंतु सभी छूटों को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। 6. मानदेय :- अतिथि शिक्षक प्राथमिक को 8000.00 रू माध्यमिक 10000.00 रू. एवं हाई ‘हायर सेकेडरी के शिक्षक को 12000.00 रू. मानदेय दिया जावेगा। इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अनुमोदन उपरांत संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जावेगा। 7. उपस्थिति :- संस्था प्रमुख द्वारा शिक्षा सेवा प्रदाता की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जावेगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा। निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नही करने पर अनुपातिक रूप से मानदेय में कटौती की जावेगी ।

सैलरी

वेतन8000-12000 रुपये

चयन प्रक्रिया :-

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

विभागीय विज्ञापनदेखें (2 MB) 
फॉर्मआवेदन फॉर्म (605 KB) 
स्कूलकी जानकारी रिक्त पद (स्कूलवार) (1 MB) 

आवेदन जमा करने हेतु आवश्यक निर्देश :-

  • 8.1 आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में डाक के माध्यम से अथवा सीधे / व्यक्तिगत रूप से संबंधित स्कूल के संस्था प्रमुख के पास दिनांक 18 / 08 / 2023 तक जमा कर सकते है। समयावधि के बाद आवेदन प्राप्त होने पर उक्त आवेदन में कोई विचार नही किया जावेगा। शिक्षा सेवा प्रदाता वाले स्कूलों की सूची विज्ञप्ति पत्र के साथ संलग्न है एवं जिले के वेवसाईट www.dhamtari.gov.in में, कार्यालय कलेक्टर, जिला शिक्षा कार्यालय, समस्त विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय, समस्त जनपद कार्यालय, संबंधित ग्राम पंचायत, संबंधित स्कूल के नोटिस बोर्ड में अवलोकन कर सकते है।
  • 8.2 मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करने पर ही उपरोक्तानुसार अंक दिये जायेंगे। मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न नही करने की स्थिति में उपरोक्तानुसार अंक के पात्र नही होंगें ।
  • 8.3 चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जारी किया जावेगा।

10. अन्य शर्ते :-

  • 91 शिक्षा सेवा प्रदाता मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है, अतः किसी भी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति/पदस्थापना आदेश जारी नही किये जायेगे, अपितु चयनित होने के ‘उपरांत संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये जायेंगे ।
  • 9.2 यह व्यवस्था केवल 08 माह की अवधि के लिये मान्य होगा । यदि शाला मे नियमित शिक्षक की नियुक्ति / पदस्थापना होती है तो शिक्षा सेवा प्रदाता की सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी, इसके लिये पृथक से कोई आदेश नही दिया जावेगा ।
  • 9.3 शिक्षा सेवा प्रदाता की शैक्षिक व्यवस्था कभी भी इस कार्यालय द्वारा समाप्त की जा सकेगी।
  • 9.4 शिक्षा सेवा प्रदाता की अध्यापन के अतिरिक्त पाठ्य सहगाम क्रियाओं में भी सहभागिता अनिवार्य होगी, साथ ही संस्था प्रमुख के निर्देशों का भी पालन करेंगे।
  • 9.5 चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा ।
  • 96 रिक्त पद के लिये किसी भी प्रकार का आरक्षण रोस्टर लागू नही होगा ।
  • अतः शासन के नियमानुसार शिक्षा सेवा प्रदाता के पद पर कार्य लेना सुनिश्चित करें, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा ।

संलग्न :- विद्यालयवार रिक्त पदों की सूची संलग्न है।

Q. जिला धमतरी में शिक्षा सेवा प्रदाता भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 तक है

Q. CG जिला धमतरी में शिक्षा सेवा प्रदाता भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 8.000 रुपये है

Q. जिला धमतरी में शिक्षा सेवा प्रदाता भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ofline आवेदन कर सकते हैं

Q. जिला धमतरी में शिक्षा सेवा प्रदाता भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 45 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है पर धमतरी वालो को 5% बोनस मिलेगा

यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट करे

23 thoughts on “जिला धमतरी में शिक्षा सेवा प्रदाता के 143 पदों पर सीधी भर्ती No Exam | Dhamtari Shikshak Bharti 2023”

Leave a Comment